ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा किया बुलन्द

मिर्जापुर ।। एक तरफ जहां प्रशासन 75 प्रतिशत से ऊपर मतदान करवाने के जुगत मे लगी है। वहीं सिटी ब्लाक क्षेत्रन्तर्गत गोपालपुर, राजापुर, रानीबारी व बरईपुर के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है। इस संबंध में गोपालपुर के स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में जुलूस निकाल कर लोगो से ईस बार जब तक रोड बनाया जाएगा तब तक वोट नकारने की गुजारिश  किया। वहीं राजापुर, रानीबारी व बरईपुर के ग्रामीणों ने एक सुर में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। 

गोपालपुर, राजापुर, रानीबारी व बरईपुर के ग्रामीणों ने अब आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है। रविवार को गोपालपुर गांव में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इन गांव को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग बिल्कुल ही जर्जर हो गई है। दर-दर ठोकर खाने के बाद भी किसी भी जन प्रतिनिधि की इस सड़क पर नज़रे नहीं पड़ी  जब किसी प्रतिनिधि को हम ग्रामीणों के दुःख-दर्द का अहसास ही नही होरहा है तो हमे वोट देने से क्या फायदा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से फतेहबहादुर दुबे, दादु दुबे, ऋषि कुमार, तपेश विश्वकर्मा, कल्पनाथ दुबे, शशि दुबे, अवधेश, धीरज दुबे सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट