ट्रैफिक जाम की भीषण समस्या से जूझ रहा कल्याण

कल्याण : कल्याण पूर्व पश्चिम इन दिनों भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है। सीमित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की वजह से आये दिन जाम की समस्या से लोगों का जीना दूभर हो रहा है।

पत्री पुल से टाटा पावर, पूना लिंक रोड पर चक्की नाके से मनपा के ड़ प्रभाग कार्यालय तक, स्टेशन रोड़ इन जगहों को यदि कोई वाहन सवार पार कर लेता है तो अपने आप को सौभाग्यशाली समझता है। ट्रैफिक विभाग में संख्याबल की कमी के कारण यह दुर्दशा शहर को झेलनी पड़ रही है। ट्रैफिक पुलिस की कमी के कारण कुछ वाहन सवार बेतरतीब ढंग से वाहनों को कहीं भी डाल देते हैं जिसमें सबसे बड़ा कारण ऑटो रिक्शा चालको की मनमानी और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर परिचालन करना शामिल है। ट्रैफिक जाम की समस्या को सड़कों के किनारे पार्क वाहन तथा अवैध विक्रेताओं का फुटपाथ पर कब्जा और भी बढ़ाता है जिन पर न तो कंडोमनपा प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है ना तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा। पूना लिंक रोड हो या पत्री पुल से सूचक नाके के बीच की सड़क अवैध ढंग से पार्क वाहन ट्रैफिक जाम की समस्या में इजाफा करते देखे जा सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट