स्कुल चलो अभियान रैली निकाल किया गया जन जागरण

रामेश्वर। मॉडल इंग्लिश प्राइमरी स्कुल रामेश्वर प्रथम द्वारा स्कुल चलो अभियान के तहत गाजे -बाजे के साथ रैली निकाली गई। रैली को हरी झण्डी प्रधान रामप्रसाद व् एस एम् सी अध्यक्ष महेश प्रसाद ने दिखाकर रवाना किया। सैकड़ो बच्चे हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे बाजी करते हुए रानेश्वर बाजार,हरिजन बस्ती ,हिरमपुर व् भुइली तक जाकर वापस हुआ। रैली में प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक सत्येंद्र तिवारी,विजय कुमार गुप्त, बृजेश मौर्य , ज्वाला प्रसाद ,अखिलेश कुमार , मुकुल मौर्या,बेबी कुमारी, ज्वाला प्रसाद व् अजीत कुमार सहित सैकड़ों बच्चे शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट