तीन जुगारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिवंडी ।। शहर के ताडाली ,राजीव गांधी नगर क्षेत्र स्थित  कल्याण मटका नाम का जुगार स्वयं के आर्थिक लाभ हेतु खेल व खेले जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन ने बीते कल सायंकाल छापा मारकर ३ जुगारियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ गोरे (३२) ,मंगेश सुतार ( २३ ) , रितेश सोनी (२४ ) नामक जुगारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा इनके पास से १ हजार ३५० रुपये नकद व कल्याण मटका जुगार का  साहित्य भी जब्त कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  एएसआय दुधवडे कर रहे हैं।  . 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट