
डाकघर में हुए लूट कांड की जांच शुरू
- Hindi Samaachar
- Apr 20, 2019
- 271 views
जौनपुर। बदलापुर के उप डाकघर में गुरुवार को हुई लूट के खुलासे के लिए पुलिस की टीम टीम गठित कर दी गई है । घटना के दूसरे दिन भी पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी है । अलबत्ता डाघ से करीब 200 मीटर दूर नाहर पटरी के पास पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय शुक्रवार को बदलापुर पहुंचे। उन्होंने घटना को शीघ्र खुलासे के लिए निर्देश दिए। एसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर लूट के खुलासे के लिए थाना अध्यक्ष सिंगरामऊ थाना अध्यक्ष बदलापुर और स्वाट प्रभारी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम गठित की गई है। एसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है ।सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है । बहुत जल्द लुटेरों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टर