भिवंडी में कलर व ब्रश जमा रखने वाले गोदाम में भीषण आग ; पांच गोदाम जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं

भिवंडी ।। भिवंडी तालुुका के नागरी बस्ती सहित गोदाम  पट्टा वाले क्षेत्र काल्हेर स्थित  जय माता दी कंपाउंड में पहले माले पर ऑईल पेंट व रंग काम के लिए उपयोगी ब्रश जमा रखने वाले  गोदाम में सोमवार की सुबह के समय अचानक आग लग गई, इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये का रंग व पेंट ब्रश जलकर खाक होने की घटना घटित हुुई है, परंतु उक्त आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। उक्त आग गोदाम से सटे शुरू बांधकाम की इमारत में नीचे रखे हुए  सेंट्रिंग में उपयोग होने वाले बांबु,बांस में प्रथम  आग लगी और इसकी चिंगारी नजदीक के इमारत के पहले महले कबावत  रंग काम करने वाले ब्रश व रंग,थिनर  केमिकल  जमा होने के कारण कुछ ही क्षणों में आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया।   जिसकारण कुछ समय में यह आग पहले महले पर रंग व ब्रश जमा रखे हुए कुल पांच गोदाम में आग लगने से जलकर खाक हो गए हैं।उक्त आगजनी की घटना की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन द्वारा  अग्निशमन दल को दी गई और तुरंत भिवंडी अग्निशमन दल की दो गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचे आग पर नियंत्रण करने का प्रयत्न किया।  आग ने उग्ररुप धारण करने से ठाणे (बालकूम ) ,मिरा - भाईंदर,कल्याण -डोंबिवली आदि स्थानों से अग्निशमन दल की गाडियाां पहुंची और अथक प्रयास कर आग को नियंत्रित करने का प्रयत्न किया। परंतु आग पहले महले पर लगने के कारण पाानी मारने के लिए वहां तक पहुंचने में अडचण हो रही थी।परंतु अग्निशमन दल के जवानों ने लगभग पांच घंटे तक अथक प्रयास करने के बाद आग को नियंत्रित करने में सफल हुए।इस गोदाम में काम करने  वाले लगभग ४० मजदूर वहीं रहते हैं परंतु भीषण गर्मी होने के कारण मजदूर बगल की इमारत के टेरेस पर सोए हुए थे इसीलिए संयोगवश बडी जनहानि टली लेकिन मजदूरों के कपडे ,साहित्य,वेतन के पैसे जलकर खाक होने की जानकारी उक्त गोदाम के मजदूर शिवम राजपूत ने दी है। उक्त आगजनी के कारण क्षेत्र धुआं ही धुआं उंचच  दे रहा था  और  आग बुझाने के लिए पानी की कमी के कारण आग पर नियंत्रण मिलने में अडचण निर्माण हुआ इसलिए उक्त गोदाम कारखाने का संपुर्ण साहित्य जलकर खाक हो गया है जिससे लाखों रुपये काा नुकसान हुआ है। पांच घंटों तक हरसंभव  अथक प्रयास करने के बाद अग्निशमन दल के जवाानों को  सफलता मिली आ, इस प्रकार की जानकारी  अग्निशमन दल के प्रभारी अधिकारी दत्ता सालवी ने दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट