मुख्यमंत्री की विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसमूह, केपी को जिताने की अपील

जमुनियां, जौनपुर। जनपद जौनपुर के गजराज सिंह इंटर कालेज, जमुनियां, में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी डॉ के पी सिंह के समर्थन में विजय संकल्प जनसभा में उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी के मुख्य अतिथि के रूप में  आगमन से आम जनता की भारी भीड़ से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह रहा। 


दोपहर डेढ़ बजे के करीब माननीय मुख्यमंत्री का आगमन हुआ । योगी जी ने अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 5 वर्ष में देश मे किये गए मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा और जनता से पुनः मोदी सरकार बनाने के लिये डॉ के पी सिंह को जिताने की अपील की।योगी जी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के आंतरिक विकास के साथ ही सुरक्षा और विदेश नीति में पूरे विश्व मे भारत को आगे बढ़ाया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया है जिससे विपक्ष को विरोध करने का कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है । 

इसके बाद मोदी के वाराणसी के रोड शो में सम्मिलित होने के लिये योगी जी वाराणसी के लिये रवाना हो गए।

इस विजय संकल्प जनसभा में विधायक बदलापुर माननीय रमेशचंद्र मिश्र, वर्तमान सांसद डॉ के पी सिंह , पूर्व भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश जायसवाल  सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट