भारतीय जनता पार्टी लखनऊ जिला के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय माधव सभागार में संपन्न हुई

लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ जिला के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय ल माधव सभागार में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री व लखनऊ के प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने की।बैठक में सबसे पहले 30 अप्रैल को बाराबंकी के हैदरगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली के संबंध में चर्चा की गई।बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर से चुनाव में सांसद के लोगों द्वारा जिला के भाजपा  संगठन के लोगों को कोई तवज्जो ना देने व विश्वास न करने का आरोप लगाया।जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने प्रदेश महामंत्री के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि बार-बार उन्हें अपमानित किया जा रहा है जिला संगठन को किनारे करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक कार्य में लखनऊ जिला का कार्य सराहनीय रहा है जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने सांसद कौसल किशोर के पुत्र पर दुर्वेवहार करने व जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह द्वारा उन पर मोहनलालगंज में हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली का 30 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाने पर वह फूट-फूट कर रोने लगे जिस पर  कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक विजय प्रताप सिंह का जिला के कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए विजय प्रताप सिंह को पद से हटाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।जिसके बाद विद्यासागर सोनकर ने सभी कार्यकर्ताओं को शांत कर चुनाव बाद मामले पर उच्च स्तर पर बैठ कर आरोपियों को दंडित करने का आश्वासन दिया इस पर कार्य करता शांत हुए।इन सबके बावजूद जिलाध्यक्ष ने मोहनलालगंज प्रत्याशी कौशल किशोर को भारी मतों से जिताने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री को चुनने के लिए हो रहा है ना कि एक सांसद के लिए।इस लिए सभी लोग एकजुट होकर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए दिनरात एक कर दें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट