डंठल जलाने के दौरान, किसान की झुलसने से मौत

चरियांव बुजुर्ग में डंठल जलाने के दौरान लगी आग से किसान की मौत। 

देवरिया। गौरीबाजार क्षेत्र के चरियांव बुजुर्ग में दोपहर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेंहू का डंठल जलाने से बलिकरन 60 वर्ष पुत्र विश्वनाथ की झुलसने से मौत हो गयी । साथ ही भैस और उसकी पड़िया भी झुलस गई। जिसमें पड़िया ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। भैस और पड़िया को बचाने के चक्कर मे किसान बलिकरन यादव भी बुरी तरह झुलस गए। जिनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट