तीन बहनों की डूबकर मौत, बेकार गई बचाने वालों की कोशिश
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- May 29, 2019
- 612 views
उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर जिले में गंगा में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि तीनों बहनें गंगा में नहाने के लिए गई थीं। परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बगैर तीनों के शव को जल में प्रवाहित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घर पहुंच गई।दरअसल मामला मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के दुगौली क्षेत्र का है। मंगलवार सुबह क्षेत्र निवासी विमल पांडेय की दो बेटियां अंशिका (14), संध्या (12) और भाई धीरेंद्र पांडेय की पुत्री बबली (9) स्नान करने के लिए गांव के घाट पर गई थीं। स्नान करते समय एक-एक कर तीनों गहरे जल में जाने से डूबने लगीं।
तीनों बहनों का शोर सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इस दौरान लोगों ने तीनों को बाहर निकाल लिया और निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर तीनों के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। तीन बहनों के डूबने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौत की सूचना पर दोपहर में पुलिस ने पीड़ित के घर जाकर मामले की जानकारी ली।
तीनों बहनों का शोर सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इस दौरान लोगों ने तीनों को बाहर निकाल लिया और निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर तीनों के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। तीन बहनों के डूबने की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौत की सूचना पर दोपहर में पुलिस ने पीड़ित के घर जाकर मामले की जानकारी ली।
रिपोर्टर