पृथ्वी को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण आवश्यक - अशोक गुप्ता

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही ।। वर्ष 2017 से लगातार वृक्षारोपण और जल संरक्षण अभियान जारी रखे हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्त द्वारा अनवरत वृक्षारोपण के तहत आज गुरुवार 30 मई यानी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर 598 वें दिन पीपल वृक्ष का पौधा रोपण अपने बाल सखा सुरेंद्र मौर्य, राम आसरे मौर्य, और अपने पुत्र दुर्गा प्रसाद के संग मिलकर किया। इस अवसर पर शिक्षक श्री गुप्ता ने कहा कि सिडनी और मलेशिया देशों में नल की खुली टूटी मिलेगी तो व्यक्ति को जुर्माना अथवा जेल जाना होता है। वहां के लोग गिरते हुए जलस्तर और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और चिंतित हैं। अतः हमें भी जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को तय करना होगा। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण और जल संरक्षण अति आवश्यक है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट