
दो सौ किसान परिवार फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर, मनपा के रात्र निवारा केन्द्र की लापरवाही उजागर ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 01, 2019
- 445 views
दो सौ किसान परिवार फुटपाथ पर सोने को मजबूर।
## मनपा के रात्र निवारा केन्द्र की लापरवाही उजागर ।
## बेघरो के नाम पर शासन व प्रशासन का लाखों रुपये की लूट।
भिवंडी । सवाददाता । भिवंडी मनपा प्रशासन घोर लापरवाही उजागर हुई है। बेघरो के लिए रात्र निवारा केन्द्र बनाकर शासन प्रशासन का लाखों रुपये लुटा जा रहा है। वही पर मालेगांव, जलगाँव,भुसावल,चालीस गाँव ,पाचोरा आदि क्षेत्रों में पानी की किल्लत के कारण दो सौ किसान परिवार पलायन कर भिवंडी के वंजारपट्टी नाका ,एस.टी स्टैंड, धामणकर नाका उड़ान पुल के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर है। इनके पास कोई रोजगार नहीं होने के कारण भिवंडी मनपा द्वारा चलाया जा रहा नाला सफाई में दिहाड़ी मजदूरी करके रात में उडान पुल के नीचे ही ढेरा डालकर सो जाते हैं।
ऐसे बेघरो के लिए रात्र निवारा केन्द्र की स्थापना सर्वोच्च न्यायालय ने हर नगर पालिका ,महानगर पालिका के धार्मिक स्थलों ,स्टेशनों तथा बस स्टेशनों पर बनाने का निर्देश दिया था । न्यायालय के आदेशानुसार भिवंडी एस टी बस स्टैंड, स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल कचेरी पाडा, व दरगाह दिवान शाह पर रात्र निवारा केन्द्र की स्थापना भिवंडी मनपा द्वारा किया। इन तीनों रात्र निवारा केन्द्रों में २५० से ३०० बेड है। तथा रात में रुकने के लिए समुचित व्यवस्था है। प्रत्येक रात्र निवारा केन्द्रों में चार चार कर्मचारी हैं इन केन्द्रों को चलाने के लिए मनपा ने ठेके पर दे रखा है। इसे चलाने के एवज में मनपा प्रशासन लाखों रुपये ठेकेदार को अदा भी कर रही है। किन्तु चला रहे ठेकेदार मनपा प्रशासन को गुमराह करके शासन व प्रशासन का पैसा लूट रहे हैं। काई सामाजिक संगठनों तथा समाजिक कार्यकर्ताऔ ने मनपा प्रशासन तथा ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि नासिक के आगे काई क्षेत्रों में सुखा पड़ा होने के कारण दो सौ किसान परिवार भिवंडी शहर के विभिन्न उड़ान पुल के नीचे छोटे छोटे बच्चे लेकर रात्र गुजारा कर रहे हैं। पुरुष किसानो द्वारा रोजी रोटी के तलाश में सुबह निकल जाते हैं वही पर महिलाएं तथा बच्चे उड़ान पुल के नीचे तपती गर्मी में बैठे रहते हैं। किन्तु इन्हें पुछने वाला कोई नहीं आता है। काई जागरुक नागरिकों ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे से मांग करते हुए कहा कि इन वेघर किसानों को जल्द से जल्द रात्र निवारा केन्द्रों में रहने के लिए व्यवस्था किया जायें इसके साथ ठेकेदारो पर भी उचित कारवाई भी करें ।
रिपोर्टर