इंटरलाकिंग सड़क व भूमिगत नाली निर्माण का पालिकाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.

भदोही।नगर पालिका क्षेत्र के रंग महल गली में 19 लाख की लागत से इंटर लाकिंग सड़क व भूमिगत नाली निर्माण का शिलान्यास सोमवार को पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने विधिवत पूजन अर्चन कर फावड़ा चला कर किया।इससे पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे अध्यक्ष का मोहल्ले वासियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।वार्ड सभासद राकेश गुप्ता ने बताया कि रंग महल गली 20 वर्षो से उपेक्षित था।हमारे प्रस्ताव को अध्यक्ष ने स्वीकृति देकर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त किया।इस मौके पर पडोसी वार्ड छेड़ीबीर के लोगो ने अध्यक्ष को अपने वार्ड की कुछ समस्या से अवगत कराया।पालिकाध्यक्ष ने शिलान्यास के पश्चात कार्यदायी संस्था से गुणवत्तायुक्त निर्माण का निर्देश दिया।अध्यक्ष ने बताया की रंग महल गली मुख्य सड़क से सहगल कंपनी तक 200 मीटर कार्य का आज शिलान्यास हुआ।इसके बन जाने से मदारीपुर होते हुए रेवड़ा फाटक से चौरी रोड़ व रामरायपुर बाईपास मार्ग के लिए साटकट मार्ग हो जायेगा।मदारीपुर में टेबुल तक भूमिगत नाली व इंटर लाकिंग निर्माण कार्य अंतिम दौर में है।इस मौके पर सभासद राकेश गुप्ता, हेमंत सोनकर, रमेश प्रजापति, सतीश ग़ांधी, प्रभु सेठ ,जावेद कुरैशी,विजय कुमार जायसवाल, गणेश बरनवाल, दशरथ यादव,सुरेश चौरसिया, राकेश पाठक,आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट