
किशोर की नृशंस हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेका
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 05, 2019
- 921 views
आंख भी फोड़ी, जांच में जुटी सरपतहां पुलिस
पट्टीनरेंद्रपुर ,जौनपुर।
जौनपुर जनपद के सरपतहाँ थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर में 14 वर्ष के बालक की नृशंस हत्या करके सड़क किनारे फेंक दिया गया। उसकी एक आँख फूटी हुई थी। बच्चे का नाम विशाल दुबे पुत्र रमेश दुबे है।
दो दिन पूर्व ही गांव के एक व्यक्ति ने उस पर पायल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पीटा था तथा गंभीर परिणाम की धमकी भी दी थी। मंगलवार की शाम से ही विशाल लापता था काफी खोजबीन के बाद भी परिजन उसका पता नही लगा सके। बुधवार की सुबह सड़क के पास गांव से कुछ दूरी पर उसकी क्षत विक्षत लाश मिली कयास लगाया जा रहा है कि लाठी डंडे से पीट कर उसकी हत्या की गई तथा धारदार हथियार से उसकी आंख भी फोड़ दी गयी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव, थाना प्रभारी शशिचन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचे।
हत्यारों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुँची ,किन्तु हत्यारों तक पहुँचने में नाकाम रही। किशोर की हत्या से पूरे पट्टीनरेन्द्रपुर में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि तफ्तीश शुरू कर दी गयी है जल्द से जल्द इस घटना का पर्दाफाश कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
रिपोर्टर