आर्केस्ट्रा के दौरान अस्लील गीत की मांग पर बरातियों में मारपीट

गोपीगंज,भदोही ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेरासपुर गांव में बारात में आए बारातियों में आर्केस्ट्रा के दौरान मारपीट। कुछ बाराती रात में ही वापस चले गये घर।

 जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के धौरहरा निवासी श्रीराम गौतम के बेटे मुकेश गौतम की बारात बेरासपुर के ड्राइबर गौतम के यहां आई थी। द्वारचार व भोजन होने के बाद जनवासे में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें कुछ बाराती शराब पीकर नर्तकियों के स्टेज पर चढकर बदतमीजी करते लोगो ने कई बार दोनों बारातियों को ऐसा करने से रोका लेकिन वे दोनों नही माने। फिर कुछ बारातियों व घरातियों ने दोनों बारातियों को स्टेज पर से ऊतारकर पिटाई कर दी। जिससे जनवासे में भगदड मच गई। और आर्केस्ट्रा बंद हो गया। विवाद की बात सुनते ही लडकी व लडके पक्ष के लोगो ने सबको समझा बुझाकर मामला शान्त कराया। इसी दौरान कुछ बाराती रात में ही अपने घर चले गये। वैसे इस बारात में भोजपुरी अश्लील गीत ही झगडा का कारण बना।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट