
आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) के कार्यकर्ताओ की जमुई में हुई बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 10, 2019
- 444 views
संवाददाता - जमुई झाझा से देवेन्द्र कुमार
जमुई ।। सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) के कार्यकर्ताओ की एक बैठक जमुई बायपास रोड़ स्थित द्वारिका विवाह भवन मे आयोजित की गई जिसमे एनडीए के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।बैठक मे लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, भाजपा राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह पुर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत , सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, लोजपा अति पिछड़ा प्रकोषठ जिलाध्यक्ष सतीश कुमार घानु क निभय सिंह आदि नेताओ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कल दिनांक 11/06/2019 दिन मंगलवार को जमुई मुख्यालय स्थित गांधी पुस्तकालय के सभागार मे जमुई विघानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता सम्मान सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमे मुख्य अतिथि जमुई लोक सभा के यशस्वी लोकप्रिय सांसद माननीय चिराग पासवान जी मौजूद रहे गे ।इस समारोह मे एनडीए के सभी प्रदेश पदाधिकारी सहित सक्रिय सदस्य मौजूद रहेगे ।
रिपोर्टर