
मवेशियों से लदा पिकअप छोड़कर भागे चोर।
- Hindi Samaachar
- Jun 14, 2019
- 221 views
जौनपुर।सरपतहाँँ थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में बुधवार की रात भैंस खोल रहे मवेशी चोर ग्रामीणों के घेराबंदी करने पर पिकअप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान चालक ने दोनों आरोपितों के नाम बता दिए।
उक्त गांव निवासी सूबेदार यादव रोजाना की तरह अपनी भैंस को चारा खिलाने के बाद बांध दिया और सो गए। रात करीब बारह बजे पहुंचे मवेशी चोर पहुंचे धीरे से उसे खोलकर चल पड़े। आगे चंदर यादव की भैंस बंधी थी। चोर उसे भी खोलने लगे लेकिन भैंस ने उछलना-कूदना शुरू कर दिया। इसके बाद चंदर की नींद खुल गई। उनकी नजर भैंस को खूंटे से खोल रहे मवेशी चोर पर पड़ी। देखा कि तीन संदिग्ध लोग खड़े हैं। उनके साथ एक भैंस और है। उन्हें समझते देर न लगी कि सामने चोर हैं। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जाग गए आस-पास के ग्रामीण ललकारते हुए दौड़े। ग्रामीणों के घेराबंदी करने पर मौके की नजाकत भांप चोर दोनों भैंस वहीं छोड़ फरार हो गए। लोगों ने पीछा किया तो सामने पिकअप भी मिल गई। मौके पर मिले चालक को पकड़ लिया।
रिपोर्टर