डीजे पर लगी नाचने की होड़ ,मारपीट मे छः घायल

जौनपुर।सरपतहाँ थाना क्षेत्र के मटियरा (बूढ़ापुर) गांव में गुरुवार की रात आई बरात में डीजे पर डांस के दौरान घरातियों व बरातियों के बीच मारपीट हो गई। इसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर स्थिति संभली। फिलहाल किसी भी पक्ष ने थाने पर कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी है।

गांव निवासी दूधनाथ बिद की लड़की सविता की शादी बसिरहां निवासी रामचेत बिद के लड़के रंजीत कुमार से तय थी। द्वार पूजा के दौरान बज रहे डीजे पर नाचने को लेकर घराती व बराती आपस में भिड़ गए। कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसमें महेंद्र बिद, सोनू, शंकर बिद, धर्मेंद्र व दो अन्य घायल हो गए। घटना में सोनू के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। सभी घायलों का इलाज शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में हुआ। चर्चा है कि मारपीट पहले से ही प्रायोजित थी। कुछ दिनों पहले बूढ़पुर से बरात बसिरहां गई थी तो वहां भी मारपीट हुई थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट