A B V P के कार्यकर्ताओ ने किया D S M कोलेज झाझा मे पौधे का रोपण

संवाददाता - जमुई से देवेन्द्र कुमार 

जमुई ।। झाझा के D S M कोलेज मे अखिल भारतीय परिषद्  (अभाविप) के कार्यकर्ताओ ने किया वृक्षारोपण का कार्य जिसमे कालेज के कई कर्मचारी सहित कई छात्र - छात्राएँ ने भाग  लिया  । जहां पुरी दुनिया ग्रमी से परेशान है जहा पेड पौधे रात दिन काटे जा रहे है पौधे लगता कम है और कटता ज्यादा है आज जो गर्मी से त्राहिमाम मचा है पुरे दुनिया मे कही ना कही जिम्मेदार हम सभी है अखिल भारतीय विघांथी परिषद् आज जो वृक्षारोपण का कार्य किया अगर हम सब मिलकर पौधे लगाते है तो हमारा कल का जीवन सुरक्षित हो गा । इस मोके पर अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज वर्णवाल,  छात्र संघ संयुक्त सचिव रूपेश कुमार भारती,  आकाश कुमार, उपाध्यक्ष  रशीद अंशारी मुन्ना कुमार , ऋषिकेश कुमार, साफिया प्रवीण, गुलाफसा प्रवीण, साइसता गजल, भजन माथुरी, सत्यम सत्यम सागर , सोनू आदि छात्र छात्राए मोजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट