प्रेमिका के घर मे पकड़ा गया प्रेमी, जमकर हुई पिटाई

जौनपुर ।। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार के दिन तब हंगामा मच गया जब एक विवाहिता के कमरे में उसका प्रेमी पकड़ा गया। हंगामा के बाद गांव के लोग काफी संख्या में जुट गए और  प्रेमी  की जमकर धुनाई कर दिया जिससे प्रेमी  के चेहरे में काफी चोटें आई है। हंगामा बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना थाने पर दे  दिया सूचना मिलते ही मौके पर मयफोर्स पुलिस पहुंच गई और दोनों को थाने पर लेकर आई। दोनों एक ही थाना क्षेत्र के निवासी है थाने पर विवाहिता प्रेमिका प्रेमी संग शादी करने की  जिद पर अड़ गयी ।

28 वर्षीय प्रेमी बीते 9 जुलाई को घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था परिजनों ने बेटे के गायब होने की सूचना थाने पर दिया और  रिश्तेदारों  परिचितो में  खोजबीन कर रहे थे। वह इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता के कमरे में घुसा हुआ था किसी काम से कमरे में परिजन घुसे तो प्रेमी पकड़ा गया पूछताछ के बाद  पूरा मामला खुल गया उसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही  लड़की के मायके वाले तथा लड़के के परिजन सहित काफी संख्या में लोग थाने पर पहुंच गये और देर शाम तक लड़का तथा लड़की पक्ष के परिजनों में पंचायत चलती रही। समाचार लिखे जाने तक मामले मे कुछ निष्कर्ष नहीं निकल पाया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट