मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 13 जोड़ों ने रचाया विवाह

केराकत जौनपुर ।। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत खण्ड विकास कार्यालय परिसर में 13 जोड़ों का विवाह कराया गया पंडित मुकेश त्रिपाठी और मनीष दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार कर सामुहिक विवाह सम्पन्न कराया गया पूरा वातावरण मंगलगीतों से मंगयमय हो उठा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि - केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने 13 जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सामुहिक विवाह करना गर्व की बात होती है देखा जाय तो हजारो विवाह विच्छेद होते है और हत्याएं दहेज के कारण होती‌ है और सामुहिक विवाह दहेज के साथ फिजूलखर्ची भी रोकती‌ है इस मौके पर केराकत विधायक दिनेश चौधरी व ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने सभी जोड़ों को एक पौधे व शासन की ओर से नवयुगल जोड़ियों को उपहार में बर्तन सेट, साड़ी, पैंट शर्ट, श्रृंगार सेट, रजाई गद्दा दिया इसके बाद कन्या के खाते में 35 हजार रुपये नकदी भी दिया जाएगा इसके बाद दोनों पक्षों के बरारितों व घरातियों को भोजन कराया गया

इस अवसर पर आरडी चौधरी केराकत ब‌बलु सिंह प्रधान विधायक प्रतिनिधि  खण्ड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, गोपाल सिंह, रामा प्रसाद स० वि० अ० समाज कल्याण केराकत, सन्तोष श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, साजिद अंसारी, धर्मेन्द्र कुमार राय, शिवकुमार विश्वकर्मा आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट