भिवंडी तालुका के वलगांव स्थित केमिकल, रबर, डामर के गोदाम में भीषण आग ।

भिवंडी तालुका के वलगांव स्थित केमिकल, रबर, डामर के गोदाम में भीषण आग । लाखों रुपये का समान जलकर राख।

भिवंडी। संवाददाता। भिवंडी तालुका के वलगांव स्थित प्रेरणा काम्प्लेक्स के एक गोदाम में सोमवार मध्य रात्रि एक बजे भीषण आग लग गयी.  आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी, ठाणे, कल्याण ,उल्हासनगर , मुंबई आदि शहरों से अग्निशमन दल की गाड़ियां निरंतर काम करने के बाद भी आग पर काबू पर नहीं की सकी हैं अभी भी आग ने विकराल रुप धारण की हुई हैं. जिसको बुझाने का काम शुरू हैं.इस आगजनी में अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं.किन्तु बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ हैं
           प्रेरणा काम्प्लेक्स स्थित एक केमिकल्स गोदाम में पहले आग लगी.गोदाम में केमिकल होने के कारण विस्फोट होने से पास में स्थित डामर ,बेड शीट ,फोम गादी ,रबर के गोदाम में भी आग लग गाई. देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.आग किस कारण लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं प्राप्त हो सकी. किन्तु कामगारों का कहना हैं कि शाॅट सर्किट होने के कारण आग लगी हैं.
           भिवंडी तालुका में लाखों गोदाम अवैध रूप से खेती के जमीन पर ग्रामीणों द्वारा बनाया गया हैं. ठाणे निवासी ने उक्त अबैध रुप से बने गोदामों को तोड़ने हेतु उच्च न्यायालय मुंबई में जनहित याचिका दाखल किया था. जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने कुछ दिनों पुर्व ठाणे जिला अधिकारी तथा एम एम आरडीए अधिकारी को फटकार लगाते हुए भिवंडी तालुका के ६० गाँवों में बने लाखों गोदाम निष्कासित करने का आदेश दिया था. किन्तु स्थानीय नेताओं के द्वारा दबाव के कारण उक्त विभाग द्वारा अबैध बनें गोदामों पर कारवाई नहीं किया गया.
   भिवंडी तालुका के गाँवों में अबैध रुप से केमिकल गोदाम बनाये गये हैं.इन गोदामों में सदैव आगजनी की घटनाएं घटित हो रही हैं. परन्तु शासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा केमिकल गोदामों पर कारवाई नहीं की जाती हैं जिसके कारण शासन के राजस्व की हानि होती हैं वही पर इन केमिकल गोदामों के कारण कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती हैं इसकी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता हैं.

************************
भिवंडी में कभी भी हो सकता हैं रसायन अटैक ।
भिवंडी शहर से सटे ग्रामीण भागों में स्थित गोदामों में अवैध रूप से रसायन द्रव्य ,ज्वलनशील पदार्थ , घातक रसायन भंडार बना रखा गया हैं इन गोदाम में रखा अबैध तरीके से रखा केमिकल , रसायन के मालिकों पर कारवाई करने हेतु राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने आदेश दिया हैं किन्तु पुलिस प्रशासन व शासन के अधिकारियों के मिली भगत से कार्रवाई नहीं की जाती हैं इन गोदामों में बार बार आग लगने की घटनाएं घटित होती हैं जिसके कारण भिवंडी शहर के नागरिकों को कभी भी बड़े पैमाने पर रसायन अटैक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं. इस वर्ष रसायन के ६० गोदाम तथा अन्य ७३२ गोदामों में आग लग चुकी हैं. आग के निरंतर घटना के कारण भिवंडी शहर में भी कभी भोपाल जैसी स्थिति निर्माण हो सकता हैं इन अबैध रुपी गोदामों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग भिवंडी वासियो द्वारा किया जा रहा हैं.
        भिवंडी शहर से सटे गाँव काल्हेर, कशेली ,रहनाल ,वल,गुंदवली ,दापोडा ,माणकोली ,अंजूर ,केवणी ,कोपर ,सारंग ,सुरई ,दिवे अंजूर ,वेहले ,ओवली ,सरवली,कोनगांव ,पिंपलांस ,सोनाले ,भोईरगांव ,वाहूली ,सापे ,वडपे,पडघा  
आदि ग्रामीण भागों में लगभग एक लाख से अधिक गोदाम हैं वही पर   वल ,माणकोली ,राहणाल ,गुंदवली,काल्हेर,दापोडे ,सरवली,कोपर ,पुर्णा ,कोनगांव,भोईरगांव ,वडपे,सोनाले में ३४३ अबैध रुप से केेेमिकल 
गोदामें हैं इन गोदामों में अबैध रुप से अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ का भंडार कर रखा गया हैं इन केमिकल गोदामों में बार बार आग लगने की घटनाएं घटित हो रही हैं दो वर्ष पुर्व  रहनाल गांव स्थित केमिकल गोदाम में आग लगने के कारण ६ कामगारों की मृत्यु हो गयी थी. पिछले वर्ष दापोडा स्थित केमिकल गोदाम में आग लगने के कारण तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं राज्य सरकार ने इन घटनाओं के देखते हुए अबैध रुप से भंडार किया गया केमिकल गोदाम को बंद करने का आदेश वर्ष २०१८ में अधिवेशन के दौरान महसूल विभाग व पुलिस विभाग को दे चुकी हैं. किन्तु दोनों विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक महीने इन्हीं गोदामों से लाखों रुपये अबैध इनकम होती हैं जिसके कारण इन गोदामों पर कारवाई करने से पुलिस प्रशासन व महसूल विभाग दोनो आनाकानी करते हैं जिसके कारण प्रत्येक महीना नागरिकों को आगजनी का सामना करना पड़ता हैं 
******************** भिवंडी के केमिकल गोदामों पर बारबार आग लगने आग लगने की घटना घटित हो रही हैं. जिसको उच्च न्यायालय ने संज्ञान में लेकर भिवंडी प्रांत अधिकारी डाॅ. मोहन नलदकर को आदेश दिया हैं कि इन गोदामों पर कानूनी प्रकिया का तत्काल कार्रवाई की जायें. न्यायालय के आदेशानुसार प्रांत अधिकारी ने ८५ अवैध गोदामों पर नोटिस लगाया हैं जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी हैं इसी हफ्ते में उन गोदामों को सील कर बंद किया जायेगा.
         --- शशिकांत गायकवाड ,तहसीलदार ,भिवंडी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट