
जौनपुर मुख्यालय पर 7 सूत्री मांगों को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jul 25, 2019
- 514 views
जौनपुर ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन जिला मुख्यालय कलेक्ट्री कचहरी जौनपुर स्थान पर 25 जुलाई 2019 दिन बृहस्पतिवार को मा. ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष बृजभान राजभर की अध्यक्षता में प्रमुख सात सूत्री मांग को लेकर सुबह 10:00 बजे से सैकड़ों कार्यकर्ता जोरदार नारों के साथ धरना स्थल पर डटे रहे जिसमें मुख्य अतिथि मा. गुलाम मोहम्मद अंसारी जिला कोऑर्डिनेटर ने सरकार को जनविरोधी बताया और कहा कि भाजपा सरकार की कथनी करनी में भारी अंतर है सरकार में किसान मजदूर बेरोजगार व्यापारी और बेटी बिल्कुल सुरक्षित नहीं है अंसारी ने बताया कि प्रदेश की हालत बेहद गंभीर है यहां आए दिन लूट हत्या बलात्कार और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार बिल्कुल नाकाम है आज गरीब आवास शौचालय हैण्डपम्प व नौकरी के लिए त्राहि - त्राहि कर रहे हैं और भाजपा सरकार विकास काम झूठा ढोल पिट रही है इस सरकार में सिर्फ नेता मंत्री प्रशासन व कार्मचारी अधिकारी की झोली भरी जा रही है जनता तहसीलों,थानो में चक्कर लगाती है उनका काम बिना घुस के नहीं हो पा रहा है और घुस न मिलने पर उन्हें उल्टा फँसाया जा रहा है उन्होंने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज दलितों और पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ रही है इस सरकार में दलितों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया जा रहा है भाजपा सरकार केवल कुछ जाति विशेष का काम कर रही है आज पार्टी अपनी मांग पत्र में 1. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट तत्काल लागू किया जाय 2. पूर्वांचल राज्य अलग किया जाय 3. शिक्षा का राष्ट्रीयकरण कराकर शिक्षा एक समान दिया जाय 4. बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराब पूर्ण रूप से बंद किया जाय 5. आरक्षण का वर्गीकरण करा कर ही नौकरियों में भर्तियां की जाय 6. महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाय 7. किसानों को 5 हॉर्सपावर बिजली मुफ्त तथा कृषि संबंधित यंत्र बीज खाद लागत मूल्य पर दिया जाय इन सभी सात सूत्री मांगों के साथ हम सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी जायज मांग को धरना के माध्यम से पहुंचाना चाहते हैं अगर सरकार इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है तो पार्टी आगे सड़क से सदन तक प्रदर्शन कर सरकार को बाध्य करेगी। अब पार्टी किसी के आगे झुकने वाली नहीं है कार्यकर्ता आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। धरने पर उपस्थित भागीदारी आन्दोलन मंच के जिला अध्यक्ष व सु.भा.स.पा. के पूर्व सांसद प्रत्याशी बृजेश प्रजापति ने कहा कि आज जिस तरह भाजपा सरकार केेन्द्र व राज्य मे रहते हुए सभी जातियों के पुश्तैनी काम को खत्म कर दिया उसी श्रेणी मे कुम्हार प्रजापति का भी हक मारा गया है जिससे उनका अौर परिवार की जीविका चलाने, भरण - पोषण न होने पर आत्महत्या पर आमादा है अौर चाइना जैसी कंपनियां लाकर उनके पीठ व पेट दोनों पर कुठारा घात कर रही है इसलिए भागीदारी आन्दोलन मंच के तहत प्रजापति समाज अपने हक के लिए मा. ओमप्रकाश राजभर (राष्ट्रीय अध्यक्ष) सु.भा.स.पा. के पूर्व कैबिनेट मंत्री जी के साथ एकजुट होकर कदम से कदम मिलाकर चला जाए। संचालन हरिलाल राजभर जिला उपाध्यक्ष ने किया।
धरने में मुख्य रूप से संतोष कुमार राजभर फ़िलहाल राम चंदन राजभर अच्छेलाल राम राजकुमार दशरथ तिवारी गौवरी शंकर राजभर अच्छेलाल राजभर विधानसभा अध्यक्ष केराकत संत प्रसाद सिंह मुनादी देवी ममता बनवासी पांचू राजभर अरुण राजभर बसंत लाल राजभर कामता प्रसाद जय नारायण राजभर अमित राजभर सुभाष दिन कृपा शंकर राजभर सुमित्रा देवी राजभर सुशीला देवी संगीता देवी रीता गौतम प्रभाती देवी सरिता देवी रेणुका उत्तम निशा गौतम चंदा देवी छोटेलाल चौहान अनिता गौतम जय प्रकाश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर