पत्नी ही निकली पति की हत्यारन

वाराणसी कलियों की पत्नी ने कर दिया सात जन्मों के बंधन का खून पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलियों की पत्नी ने कर दिया तार-तार प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर दी अपने पति की गला दबाकर हत्या चेतगंज पुलिस ने आज आज पूरे मामले का खुलासा किया संतोष चौरसिया की 21 जुलाई को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी पत्नी ने टीवी के मरीज पति की मौत को स्वाभाविक बताकर उसकी हत्या करा कर दाह संस्कार कर दिया सीसीटीवी फुटेज से मिला क्षेत्र में पुलिस सुराग पत्नी रूपा चौरसिया प्रेमी आमिर और उसके दो साथी रवि कसेरा और अमन को किया पुलिस ने गिरफ्तार

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट