एन्टी करेप्शन टीम के छापेमारी में 20 हजार रुपए घूस लेते समय राजस्वकर्मी गिरफ्तार

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

भदोही ज्ञानपुर ।। तहसील ज्ञानपुर में एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने राज्स्व से संबंधित एक मामले में बुधवार को ज्ञानपुर तहसील के राजस्व  लिपिक अरुण कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय महेंद्र लाल श्रीवास्तव निवासी छोटाडीह ज्ञानपुर- जनपद भदोही को छापेमारी में रंगेहाथ पकड़ा। इस बाबत ऊंज पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी विनीत कुमार सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने शिकायती पत्र दिया था, की राजस्व से संबंधित मामले में उक्त राजस्व कर्मी द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। एंटी करप्शन टीम ने कुछ नगद नोट जिसमें पाउडर लगा था, शिकायतकर्ता को दिया शिकायतकर्ता विनीत कुमार सिंह एंटी करप्शन से मिली नोट सहित कुछ अपने रुपए मिलाकर 20 हजार रुपये नगद सहित जैसे ही उक्त राजस्वकर्मी को दिया ही था, कि टीम के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष दीक्षित के नेतृत्व में टीम ने उन्हें पैसे के साथ पकड़ लिया लिखा पढ़ी करने के बाद उन्हें ज्ञानपुर ले आई आवश्यक जांच पड़ताल में लिखा पढ़ी के बाद टीम ने कहा कि गिरफ्तार राजस्व लिपिक  के घर पर भी छापेमारी की जाएगी। टीम में सुरेंद्र दूब,े ओम प्रकाश यादव, अनिल शुक्ला ,नरेंद्र कुमार सिंह ,अश्विनी पांडेय, सुमित सिंह सुनील सिंह आदि शामिल रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट