
जौनपुर में भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी कार्यालय के सामने काटी हाथ की नस कहा इंसाफ नहीं दे रहे तो मरने दीजिए
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Aug 01, 2019
- 833 views
जौनपुर ।। योगी राज में भी भाजपा कार्यकर्ता पर पुलिसियां जुल्म ढहाने की बात सामने आई है। आज जाैनपुर में एसपी कार्यालय के सामने एक फरियादी भाजपा कार्यकर्ता ने अपने हाथ की नस काट ली। खून से लथपथ युवक काे देख हड़कंप मच गया। पुलिस उसे अस्पताल ले जाने लगी, किंतु पीड़ित बार-बार चीख रहा था कि मुझे इंसाफ नहीं दे पा रहे हैं ताे मरने दीजिए। हालांकि आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आराेप है कि उसे बार-बार पुलिस उठाकर बक्शा थाने ले जा रही और पिटाई के बाद छाेड़ दे रही है। कारण पूछने पर बस इतना बताया जा रहा है कि तुम्हें इसी तरह उठाया जाएगा।
पिटाई के बाद छाेड़ देती है पुलिस
नस काटने वाले युवक ने अपना नाम प्रदीप गुप्ता बताया है। आराेप है कि बक्शा पुलिस ने एसटीएफ के साथ उसे सितंबर में जाैनपुर से उठाया था। पिटाई के बाद छाेड़ दिया था। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके ससुरालीजनाें के सामने अभद्रता करते हुए अपमानित भी किया। इसके बाद वह मुख्यमंत्री दरबार में न्याय गुहार लगाई। इसके बाद डीजीपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। आराेप है कि यहां सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया।इसके बाद अब फिर बक्शा पुलिस उसे परेशान कर रही है।
रात दाे बजे उठा ले गई थी पुलिस
मंगलवार की रात दाे बजे बक्शा पुलिस पीड़ित के घर धमकी। पीड़ित की सास सीतारा देवी का आराेप है कि इनमें बक्शा थाने के एक एसआई और तीन पुलिस कर्मी शामिल थे। पीड़ित का आराेप है कि बाेलेराे में पुलिस ने उसकी पिटाई की। इसके बाद थाने लेकर आई और पिटाई के बाद बैठाए रखीं। अगले दिन शाम काे उसे यह कहते हुए छाेड़ दिया कि तुम्हें इसी तरह उठाया जाएगा।
उठाने का कारण नहीं बताती पुलिस
पीड़िता का आराेप है कि बक्शा पुलिस उसे बिना कारण उठाती है। उसने काेई गुनाह नहीं किया है और न ही किसी मामले में वांछित है। पीड़ित पुलिस से उठाने का कारण पूछता है ताे उसे सिर्फ यही कहा जाता है कि तुम्हें इसी तरह उठाया जाएगा।
सीओ सिटी करेंगे मामले की जांच
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि युवक काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी काे मामले की जांच के लिए नामित किया गया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर