कोटेदार के चुनाव में रोहित उपाध्याय की जीत
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 09, 2019
- 701 views
सुल्तानपुर से ओमकार मिश्रा 'अंकुर' की रिपोर्ट
उधरनपुर, सुल्तानपुर। श्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के करौंदी कला ब्लाक के उधरनपुर बीबीपुर ग्रामसभा में कोटेदार पद के लिये 9अगस्त 2019 को चुनाव सम्पन्न हुआ । इस चुनाव में दो प्रत्याशियों ,रोहित उपाध्याय एवं मुनान हरिजन ने भाग लिया जिसमे रोहित उपाध्याय ने 12 मतों से मुनान हरिजन को हरा दिया। कुल मतदान की संख्या 396 में से मुनान हरिजन ने 192 मत प्राप्त किया जबकि रोहित उपाध्याय ने 204 मत प्राप्त करते हुए मुनान हरिजन को 12 मतों से हरा दिया।
इस चुनाव को सम्पन्न करवाने में प्रशासन की तरफ से नोडल अधिकारी अरुण सिंह और सचिव अरविंद कुमार और करौंदी थाने की मौजूद रही। यद्यपि दोनों पक्षों में काफी गहमा गहमी का माहौल था किंतु प्रशासन की चुस्ती के चलते चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।
रिपोर्टर