
जौनपुर सुदर्शन चाइनीज कॉर्नर का उद्घाटन राहुल सोलंकी सु.भा.स.पा
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Aug 19, 2019
- 533 views
जौनपुर : कजगाँव राजेपुर में सुदर्शन चाइनीज कार्नर का शुभ उदघाटन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश महा सचिव राहुल सिंह सोलंकी ने फीता काटकर उदघाटन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से युवा अपना स्वय का रोजगार कर ले तो देश का विकास होगा और युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेंगी।चाइनीज दुकान के अधिष्ठाता रमेश राजभर ने बताया हर प्रकार के चाइनीज जैसे-राइस चिकन, लाली पाप,चिकन चिल्ली,अंडा राइस ,मंचूरियं राइस व नूडल आदि सुविधा उपलब्ध है।इस अवसर पर मास्टर डब्लू सिंह पत्रकार वन्देश सिंह मास्टर संतोष चतुर्वेदी पप्पू महाजन अबरार संपादक अरविंद पटेल सुरेन्द्र विश्वकर्मा दिनेश हलवाई सियाराम गुप्ता प्रकाश राजभर संजय राजभर राजेश राजभर संदीप दिलीप राजभर नेता संतोष फटकन राजभर संदीप यादव पंधारी यादव मुन्ना पटेल जेपी पाल डब्बू पल अशोक राजभर अशोक यादव,सर्वेश यादव समय शैलेश यादव भीम यादव व कोमल सिंह धनेजा आदि उपस्थित रहे।आये हुए आगन्तुकों का स्वागत रमेश राजभर व धनराज राजभर ने अभार प्रकट किया।
रिपोर्टर