
अधिवक्ताओं द्वारा की गई मारपीट के विरोध में लेखपाल संघ ने दिया धरना
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 04, 2019
- 420 views
जौनपुर ।। उपजिलाधिकारी केराकत के संलग्न पत्र संख्या 542 / एसटी केराकत दिनांक 31- 8 - 2019 को जनार्दन यादव तहसील अध्यक्ष तथा सतीश कुमार तहसील महामंत्री संयुक्त हस्ताक्षरित उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा केराकत जौनपुर पत्र का अवलोकन के लिए जिसमें दिनांक 30 -8 - 2019 उल्लेखित अधिवक्ताओं द्वारा तहसील केराकत में कार्यरत लेखपाल संतोष कुमार गिरी के कार्यालय में घुसकर मारे - पीटे जाने घटना की दिनांक 30 - 8 - 2019 को प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर लिए जाने का उल्लेख किया गया है तहसील लेखपाल संघ के उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लेखपाल संघ का कहना है कि यदि 3 दिवस के अंदर दोषी की गिरफ्तारी व कार्रवाई नहीं की जाती है तो तहसील के समस्त लेखपाल संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना देने के लिए बाध्य होंगे उप जिलाधिकारी केराकत द्वारा तहसील मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया उक्त के संबंध में नियमानुसार शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने एवं तहसील मुख्यालय पर यथा आवश्यक पुलिस लगाने के लिए कहा कि ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
मौके पर कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वारा समर्थन दिया गया अमीन संघ के तहसील अध्यक्ष राममिलन सिंह व केराकत तहसील के समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।
रिपोर्टर