
गणेश पूजा महोत्सव में आयोजित किया गया विशाल जागरण
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 10, 2019
- 538 views
जौनपुर ।। डोभी क्षेत्र ग्रामसभा तरांव मे जय भवानी मित्र मंडल कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल गणेश पूजा एवं जागरण का आयोजन किया गया कमेटी द्वारा आयोजित जागरण में गायक बाबूराम राजभर आजमगढ़ गायिका किरन भारती गाजीपुर गायकों मे महामुकाबला हुआ कलाकारों द्वारा भजन का कार्यक्रम किया गया बिरहा प्रोग्राम मे गणेश जी का बिरहा के माध्यम से गणेश जी के बारे में भजन के माध्यम से कलाकारों द्वारा गणेश जी की पूजा विधि बताया गया नव दिन के उपलक्ष में भजन कार्यक्रम कराया गया गणेश जी की आरती बड़े धूमधाम से की गई आरती में बडी संख्या मे महिलाएं भी उपस्थित रही । वही क्षेत्र की जनता व ग्रामीण भी उपस्थित रहे। ग्रामसभा तरांव डोभी जनपद जौनपुर मे कराया गया जहा पर गणेश जी की भजन सुनने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा जय भवानी मित्र मंडल के अध्यक्ष रविराज राजभर कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य गिरजा शंकर राजभर उपाध्यक्ष दिनेश राजभर गब्बर गौड संतोष राजभर जगदीश राजभर संतोष राजभर (कवि) सुरेश कुमार चंदन राजभर संदीप राजभर रतन राजभर दुर्गेश राजभर अनिल नवनीत कुमार मौर्य विकास गौड सरवन राजभर पन्चू राजभर फेरु राजभर दिनेश राजभर नारद राजभर रमेश यादव रोहन राजभर बब्लू राजभर रजनीश राजभर पंकज गौड विजय राजभर जनार्दन राजभर प्रमोद राजभर अच्छेलाल राम विनोद राजभर पप्पू राजभर लवटू राजभर दुर्गेश राजभर अच्छेलाल राजभर सतीश राजभर बोदरी व नरायन राजभर राजू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर