वाहन जाँच के लिए निकले एस आई अनिल कुमार भी वाहन मे चलते हैं सीट बैल्ट लगा कर के उनकों देखते हीं होती है वाहन चालकों में हडकंप

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। झाझा थाना मे ऐसे भी एस आई है जो वाहन में चलते हैं सीट बैल्ट लगा कर के ओर उनकों देखते हीं होती है वाहन चालकों में हडकंप जहां भी थाना क्षेत्र में इनके द्वारा वाहन की जांच की जाती है, उस मार्ग से आने ओर जाने वाले वाहन चालक या तो अपने रास्ते बदल लेते है । या फिर उस मार्ग में आते ही नहीं । एस आई अनिल कुमार ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी ओर इसकी उलंधन करने बालों पर कार्यवाही भी की जाएगी । वरीय अधिकारियों के आदेश मिलते ही इनके द्वारा थाना क्षेत्र के धपरी मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया । जिसको देखते ही वाहन चालकों में हडकंप मंच गया । ओर आने-जाने बाले वाहनों का परिचालन सड़क में कम होने लगीं । उन्होंने बताया कि बतौर जुर्माना 7500 रुपये वसूला गया है । उन्होंने बताया कि अंडर ऐजे द्वारा वाहनों का परिचालन किया जा रहा है, ओर इस पर रोक लगाने के लिए विभाग के द्वारा ठोस कदम उठाया गया है । उन्होंने कहा कि वाहन चैकिंग के दौरान कागजात  ,ड्राइविंग लाइसेंस ओर डिकी की भी जांच की गई । उन्होंने बताया  कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा । इधर अवैध वाहन चालकों में वाहन चैकिंग अभियान के कारण दिन भर  हडकंप मची रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट