सिमुलतंला के बथनाबरण मैदान में फैशन स्टार क्लब के द्वारा लाठी डंडा का करतब का आयोजन

जमुई से जिला सावांदाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  


झाझा  सिमुलतला   ।। सिमुलतंला थाना क्षेत्र के बथनाबरण मैदान मे मुहर्रम के उपरांत फैशन स्टार क्लब द्वारा जमुई एवं बांका जिले के कुल दस टीमो के बीच लाठी डंडा तलवार भूजाली आदि परंपरागत हथियार द्वारा करतब दिखाने को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका उद्धाटन नव यूवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ एवं ग्राम के सरदार निमुईयादिन अंसारी ने संयुक्त रूप से किया,वही मौके पर श्री राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा से खिलाड़ीयो का निखार होता है,प्रतियोगिता मे जमुई बांका जिले के अलावे झारखंड की भी टीम ने शिरकत किया,बेहतरीन प्रदर्शन गंगटी टीम को विजेता कप से नवाजा गया,मौके पर सचिव हेदर अली,मुखिया प्रतिनिधि बलदेव यादव,फखरूदिन अंसारी,कयूम अंसारी,फिरदौस,जावेद,राजू विश्वकर्मा,राहुल वर्णवाल,गोपी,अफरोज आदि हजारो की संख्या मे पुरूष महिला उपस्थित थे,एक से बढ़कर एक शानदार करतब दिखाने को लेकर दर्शको मे काफी उत्साह का माहौल बना था,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट