पुलिस अधीक्षक ने किया चोरी की घटना स्थल का निरीक्षण

देवरिया ।। थाना भलुअनी क्षेत्रातंर्गत ग्राम भटजमुआँ वादी रामनिवास पाण्डेय पुत्र मटूकधारी पाण्डेय के घर दिनांक 29-04-2019 को अज्ञात चोरो द्वारा जेवरात व नकद रुपये चुरा लिया गया जिसके संबंध में वादी उपरोक्त की तहरीर पर थाना भलुअनी पर दिनांक 01-05-2019 को मु0अ0सं0 68/19 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। उपरोक्त द्वारा चोरी की घटना के अनावरण हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा रहा था, जिस पर *पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र* द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर चोरी के घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित  लोगो से पूछताछ किया गया तथा थानाध्यक्ष भलुअनी को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट