गैस लदी द्रक ने बाइक में मारी ठोकर, पति पत्नी की मौत

रुद्रपुर ।। एकौना थाना क्षेत्र के पटवनिया गांव के रहने वाले रामजी यादव (68)  गौरीबाजार थाना क्षेत्र के जमुना गांव  बहन के घर ब्रह्मभोज में  शामिल होने गए थे पिछले दिनों किसी का निधन हो गया था। शुक्रवार को  ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए रामजी यादव पत्नी कुसुम देवी (64) के साथ आए थे। शनिवार की सुबह रामजी का भांजा रामअवतार दोनों लोगों को बाइक पर बैठा कर गौरी बाजार छोड़ने जा रहा था, जहां से वह किसी सवारी गाड़ी से रुद्रपुर होते हुए एकौना चले जाते। 

रामअवतार यादव हेलमेट पहन कर बाइक चला रहा था और पीछे रामजी व उनकी पत्नी कुसुम बैठे थे। अभी वह तेल डिपो के समीप ही पहुंचा था कि बाइक को गैस लदी ट्रक ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से चालक दूर जा गिरा तथा रामजी और कुसुम देवी सड़क पर गिर गए। ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे गौरीबाजार पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया। चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट