फन-ए-सिपहगिरी में हैरत अंगेज कारनामे का मुस्लिमों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज,भदोही ।। नगर के सराय मुहाल मे अखाड़ा धूम खॉ द्वारा शहीदाने कर्बला की याद मे तीजा का आयोजन किया गया।सुबह शाही मस्जिद मे कुरआन खानी के साथ दिन मे लंगर जारी किया गया।इस मौके पर फन ए सिपहगिरी मे शामिल अखाड़े के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कारनामें का प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया| शुक्रवार की रात आयोजित फन ए सिपहगिरी प्रतियोगिता मे कछवा,जलालपुर,बड़ागाव सहित पांच अखाड़े के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए।

लाठी,बाना,बनेठी,तलवार ,बल्लम आदि के साथ एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन  किया।इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पंचायत ज्ञानपुर के हिरालाल मौर्य ने किया।श्री मौर्य ने खुद बनेठी भाज कर जौहर दिखाया। देर रात तक चले मुकाबले के समापन पर अखाड़े के उस्तादो को सम्मानित किया गया|अखाड़े दार मोहम्मद हनीफ ,नियाज, मोहम्मद अलीम पिंटू सभासद, पप्पू, बुद्धू चौधरी, श्रृंगार मौर्य, भरत, अशोक, चाद, मुमताज व अन्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट