अगर किसानों की मांगे पुरी नहीं हुआ होगा बड़ा आन्दोलन - अशोक प्रजापति

वाराणसी ।। रिंग रोड फेज- 2 से प्रभावित किसानों ने लगाया चौपाल ग्राम- खेवसीपुर चौपाल को किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति संबोधित करते हुए कहा रिंग रोड में जितने भी किसानों की जमीन जा रही है इस परियोजना में आज तक 3G का पालन एनएचएआई और प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है ।जो कानून का उल्लंघन है। और भूमि अधिग्रहण 2013 कानून के अनुसार ना तो उचित प्रति कर दिया जा रहा है नाही पुनर्वास विस्थापन पैकेज का लाभ जो ₹500000 बनता है। कुछ किसान की जमीन कुछ कम गई है पर मौके पर कब्जा अधिक ले लिया जा रहा है ।सीमांकन इनका गलत तरीके से किया जा रहा है। आयकर कटौती 10 परसेंट की जा रही है जो कि नहीं करना चाहिए। वाराणसी जिलाधिकारी न्यायालय में आर्बिट्रेशन की फाइल पड़ी हुई है। उसका आज तक पंचायत के द्वारा समझौता नहीं किया गया। उसका कोई निस्तारण नहीं किया गया। इस पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि गांव-गांव जाकर किसानों को उनके अधिकारों को बताया जाएगा और अपने हक की लड़ाई के लिए गांव- गांव में मशाल जुलूस निकाला जाएगा पदयात्रा किया जाएगा धरना- प्रदर्शन किया जाएगा और  13 अक्टूबर2019 को "विशाल किसान रैली" का आयोजन।      कोईराजपुर -जिला वाराणसी में होगा ।जिसमें पूरे पूर्वांचल के किसान इस रैली में आएंगे और उसी रैली से यह निर्णय होगा कि हम पूरी रिंग रोड परियोजना का काम रुकने का घोषणा होगा ।जब तक कानून के अनुसार किसानों के साथ न्याय नहीं कर देते हैं तब तक रिंग रोड का काम नहीं होने देंगे ।शासन -प्रशासन लाठी के और डंडे के बल पर काम करना चाहता है तो किसान अपनी जान दे देंगे पर जमीन 1 इंच भी नहीं देंगे ।किसान विकास के विरोधी नहीं हैं विकास के सहयोगी हैं पर उनके अधिकारियों को न छीना जाए ।इस मौके पर किसान  न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम सागर पटेल बरियासनपुर के प्रधान देवराज पटेल  हरपुर से मुरारी राजभर सुरेंद्र राजभर ,जित्तू राजभर, परमपुर से चंद्रबली राजभर राजू राजभर विजय पटेल, शकील अहमद ,मुकेश पाल, सीताराम पाल ,चंद्रिका यादव, दुर्गा पटेल बच्चा मिस्त्री, रुकमणी देवी, लक्ष्मीना देवी, निर्मला पटेल, उर्मिला पटेल ,शांति देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट