पुलिस अधीक्षक शुक्ला जी पहुंचे पिथोरा

 पिथोरा ।। पुलिस अधीक्षक सम्मानीय श्री जितेन्द्र शुक्ला जी ने पिथौरा अनुविभाग पर शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिकायत सुनकर जनमानस के प्रती सही न्याय दिलाये गये जिसमें पुलिस कप्तान  जी ने दोनों पक्ष को सुनें व सत्य व सबुत के तौर पर निर्णय लिये आम जन मानस पत्रकार सभी ने अनुविभाग स्तर पर जन सुनवाई शिवीर को सराहनीय पहल बताये 

जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला जी अनुविभागीय अघिकारी राजीव शर्मा जी थाना प्रभारी कमला पुसाम जी रकक्षीत निरीक्षक नितीश आर नायर जी सभी पत्रकार बंधु जन मानस उपस्थित थे 

हमर पुलिस हमर संग जिला पुलिस बल महासमुद

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट