अपहरण से संबंधित एक महिला सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार अपृह्ता सकुशल बरामद

जौनपुर ।। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बक्शा के नेतृत्व में अपहरण के दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने व अपृह्ता को वरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। दिनांक 11.09.19 वादी मुकदमा दुखीराम ने थाना बक्शा पर सूचना दिये कि मेरी भैयहू व भतीजी रोज की भांति आज भी टहलने गयी थी अब तक नही आयी । इस सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 369/19 धारा 363/366 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री दीपनारायन आर्य को सुपुर्द की गयी । मुखविरी सूचना के आधार पर आज दि0 19.09.2019 को अभियुक्त 1.  धीरेन्द्र उर्फ बाबा पुत्र सुखीराम व अभियुक्ता 2. श्रीमती ऊषारानी पत्नी सुरेन्द्र कुमार गौतम साकिनान ग्राम मखदूपुर थाना बक्शा जौनपुर को उसको घर से समय 10.05 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।   गिरफ्तार अभियुक्त गणो से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ बाबा ने बताया कि मेरा तथा मेरी भाभी से प्रेम प्रसंग काफी दिनो से चल रहा है । दिनांक 11.09.19 को समय लगभग 04.30 बजे मैं टेम्पू लेकर अपने ही गांव के प्राथमिक विद्यालय पर आया पूर्व प्लानिंग के अनुसार मैने जरिये दूरभाष अपनी भाभी को बताया कि तुम अपनी भतीजी को लेकर प्राथमिक विद्यालय के पास चली आओ । तब मेरी भाभी ने भतीजी को जगाकर लेकर प्राथमिक विद्यालय के पास आयी मैं तथा मेरी भाभी टेम्पू मै बैठ गयी तब भतीजी नही बैठ रही थी ।  तब वह कहने लगी कि मेरे माता पिता रोयेंगे तब मैने कहा कि चलो तुम्हारी शादी विवाह वही करा देगे और उसे टेम्पू में बैठा लिया ।  टेम्पू से हम लोग सुल्तानपुर गये सुल्तानपुर से हम लोग लखनऊ बस से गये ,और लखनऊ से ट्रेन से दिल्ली गये तथा दिल्ली से फरीदाबाद गये जहां जाकर रूम लेकर दो दिन रहने के बाद मै वहां से घर चला आया कि किसी को इस बात का शक न हो और घर वालो के साथ फर्जी खोजबीन में लग गये । तब सर्वेश जो मेरे गांव का  रिस्तेदार है फोन कर घर वालो को पूरी बात बतायी तब घर वालो ने पूरी घटना से अवगत करा दिये तब से मै फरार इधर उधर लुक छिपकर रह रहा था । थाना स्थानीय से आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरान्त सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।भ

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट