पत्रकार के घर पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट किये राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव

जौनपुर  खेतासराय ।। स्थानीय कस्बा के डोभी वार्ड निवासी दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार सिद्धार्थ श्रीवास्तव के पत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शुक्रवार की सुबह कार्यक्रताओं के साथ पहुँचकर दुःख की घड़ी में परिजनों का ढांढस बधाया।

कस्बा के डोभी वार्ड निवासी पत्रकार सिद्धार्थ श्रीवास्तव की धर्मपत्नी सुषमा श्रीवास्तव को लगातार दस दिनों ने तेज़ मस्तिष्क ज्वर हो रहा था। जिनका इलाज बनारस के एक निजी अस्पताल में चल ही रह था कि अचानक बीते सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह दुःखद समाचार सुनते ही शुभ - चिंतको में शोक की लहर दौड़ गयी तथा शोक संवेदना प्रकट करने वाले का तांता लग गया। इसी क्रम में भारतीय जनता के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी के मण्डल खेतासराय अध्यक्ष व मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह के साथ पत्रकार के घर पहुँचकर परिजनों को ढांढस बधाते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। इस दौरान शांति भूषण मिश्रा, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मनीष कुमार गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, धर्मचंद्र गुप्ता, राजकेशर व विजय मिश्रा राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट