पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कि जयंती मनाई गई

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खण्ड के बैजलपट्टी के राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस मनाई गई । 

संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ दीनानाथ सिंह जी सदस्य कार्य परिषद वीर बहादुर सिंह,   डॉ जगदीश सिंह दीक्षित, डॉ अरविन्द, कुमार मिश्रा, महाविद्यालय के प्रबंधक डा0 राघवेन्द नारायण सिंह ने पाँच बिन्दुओं को बताये मनुष्य,पदार्थ,मुद्रा,यन्त्र, प्रबंध,प्रवृत्ति और बाजार पर चर्चा की।डॉ जगदीश सिंह दीक्षित ने दीनदयाल उपाध्याय जी को युगान्तरकारी मनीषी बतलाते हुए उनके सामाजिक जीवन दर्शन में अन्त्योदय को महत्वपूर्ण कहा। वे समाज के अन्तिम व्यक्ति है जो आज समाजिक को याद दिला रहे हैं।

वही प्रबंधक निदेशक डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने अपने उद्बोधन भाषण में एकात्ममानववाद को भारतीय संस्कृति का मूल बतलाते हुए इसे राष्ट्रीय एकीकरण के लिए जरूरी दर्शन बतलाये। दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धाँजलि अर्पित किया। डॉ ए के सिंह ,डॉ इकबाल अहमद ,डॉ शिवानी नाग डॉ बेबी, श्रीकान्त, डॉ श्वेता सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमन सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक अंशुमान सिंह ने किया।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट