तहसील संघ लेखपाल उप जिलाधिकारी केराकत को सौपा ज्ञापन

जौनपुर ।। लेखपाल संघ ने जनपद कन्नौज में अधिवक्ताओं द्वारा जनपद के समस्त लेखपालों पर जानलेवा हमला करने व महिला लेखपाल से दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों पर कार्यवाही किए जाने विषयक है कि दिनांक 20 - 9 - 2019 को तहसील छिबरामऊ जनपद कन्नौज में देवेंद्र कुमार राजपूत अधिवक्ता द्वारा पहले EWS प्रमाण पत्र पर जबरन रिपोर्ट लगाने का दबाव महिला लेखपाल पर बनाया तथा रिपोर्ट लगाने पर महिला लेखपाल से मारपीट की गई बचाव में आई दूसरी महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता तहसील में आए और लेखपालों पर हमला कर दिया उनके साथ मारपीट की और 4 से 5 घंटे तक उनको तहसील सभागार में बंधक बनाकर रखा अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों को मारपीट कर घायल करने एवं तहसील सभागार में बंधक बनाने के बाद थाने में उल्टे लेखपालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई उक्त घटना जिलाधिकारी एवं पुलिस की लापरवाही के कारण हुई जनपद के लेखपालों के विरोध के पश्चात पीड़ित लेखपाल की तरफ से दी गई तहरीर पर देर रात एफ आई आर दर्ज की गई जिसने आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपालों द्वारा पूर्व सूचना के अनुसार जिला कलेक्टर कार्यालय पर शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा था लेखपालों द्वारा धरना स्थल पर सुरक्षा की मांग के बावजूद भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं कराए जाने के कारण दिनांक 24 - 9 - 2019 को पूनह सैकड़ों की संख्या में वकीलों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में धरना स्थल पर बैठे लेखपालों पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया जिससे कई लेखपालों को गंभीर चोटे आई है एवं महिला लेखपालों के साथ भी मारपीट एवं अभद्रता की गई अधिवक्ताओं द्वारा जानलेवा हमले की पुनरावृति से जनपद कन्नौज के लेखपालों के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों में भय व्याप्त है कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है अधिवक्ता गणों के आतंक एवं जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन की असंवेदनशीलता से क्षुब्द होकर जनपद कन्नौज के समस्त लेखपालों द्वारा त्यागपत्र लिख दिया गया है ऐसी विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ आज दिनांक 25 नो 2019 के पूरे प्रदेश के समस्त 350 तहसीलों में तब तक संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन आंदोलन को बाध्य हैं जब तक मांगे पूरी नहीं होती है 1 दोषी अधिवक्ताओं की तत्काल गिरफ्तारी की जाए 2 दोषी अधिवक्ताओं का अधिवक्ता प्रैक्टिस करने संबंधित लाइसेंस बार काउंसलिंग लाइसेंस निरस्त किया जाए 3 अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों के विरुद्ध लिखाई गई झूठी एफ आई आर को निरस्त स्पंज कराया जाए 4 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कन्नौज पर कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल हटाया जाए 5 आत्मरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस चाहने वाले प्रदेश के इच्छुक लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस अप्लाई उपजिलाधिकारी की संस्तुति और सीधे जारी किए जाएं उक्त मांगों पर कार्रवाई न होने की स्थिति में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के समस्त जिला अध्यक्ष जिला मंत्रियों की पूर्व निर्धारित बैठक दिनांक 27 -  9 - 2019 को लेखपाल संघ कठोर निर्णय लेने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। धरने उपस्थित - तहसील अध्यक्ष जनार्दन यादव महामंत्री सतीश कुमार पवन सिंह दिग्विजय सिंह त्रिभुवन यादव मनीष कुमार रेनू कुमारी सोनाली शर्मा नरेंद्र प्रताप यादव अशोक यादव अर्चना वर्मा शिव हरि यादव गौरी कुशवाहा गोविंद कुमार सैकड़ों लोग धरने उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट