उत्तर प्रदेश को बांटने को लेकर फिर उठी मांग,रामदास आठवले ने कहा यूपी के होने चाहिए दो हिस्से

सेवापुरी ।। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया  (आर पी आई ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारित राज्यमंत्री रामदास आठवले रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुच गये । वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुचे रामदास आठवले का जोरदार स्वागत किया गया । केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने एयरपोर्ट के बाद सर्किट हाउस पहुचे यहा उन्होंने पत्रकारो से कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे 80 लोकसभा सीटे और 403 विधानसभाए है सुदूर क्षेत्रो मे राजधानी लखनऊ पहुचने मे लोगो को काफी समय लग जाता है । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य  मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि गृहमंत्री अमितशाह से रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया की ओर से मांग की जायेगी । उत्तर प्रदेश को दो हिस्सो मे बांटा जाए। पूर्वांचल को प्रदेश का दर्जा देकर उसकी राजधानी बनारस को बनाने की मांग की जाएगी । रविवार को सर्किट हाउस मे केन्द्रीय मंत्री ने पत्रकारो से कहा कि यूपी से गरीबी हटाने के लिए भूमिहिनो को पांच एकड़ जमीन देनी चाहिए । राहुल गांधी पर तंज कसा कि जो पार्टी नही चला सकते वे देश क्या चलायेंगे । एक सवाल पर कहा कि प्रियंका गांधी लगातार भाजपा सरकार पर हमले कर रही है लेकिन उनके सभी आरोप निराधार है । उन्होंने कहा कि मायावती से दलित लोग खफा है । दलितो से आह्वान किया है कि बाबा साहब के सपनो को पूरा करना है ।तो आरपीआई की सदस्यता ले । महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव मे धारा 370 हटाने का फायदा मिलेगा पीओके पर पाकिस्तान का अधिकार नही है । अनाधिकृत रूप से लड़ाई लड़ रहा है अगर पाकिस्तान नही मानता है तो आरपार की लड़ाई हो जायेगी । और पाकिस्तान नेस्तनाबूद हो जायेगा ।पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस मे चहुँओर विकास हो रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट