एटीएम कार्ड बदलकर उडाये हजारों रूपये

बड़ागांव स्थानीय कस्बे में स्थित युनियन बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गये एक व्यक्ति का जालसाज ने मदद करने के नाम पर कार्ड बदलकर ग्यारह हजार रुपये उड़ा दिया। जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को सुचना दिया। बडागाँव पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

                   जानकारी के अनुसार बड़ागांव थानाक्षेत्र के लोकापुर गांव निवासी गोविंद दुबे आज दोपहर में कस्बे में स्थित युनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गये किसी कारण वश पैसा न निकलने पर वहां पहले से खड़े अज्ञात युवक ने मदद करने के नाम पर उनका कार्ड बदल दिया और थोड़ी देर बाद मोबाइल पर आये मैसेज से मालुम हुआ की खाते से 11000 रूपए निकाल लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट