बनारस में फिर हुआ बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा कई हुए जख्मी

वाराणसी ।। बनारस के संसदीय क्षेत्र के सेतु निगम का विभाग इस समय लापरवाही के मामले में नम्बर वन पर चल रहा  है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष जनपद में हो रहे कैण्ट-लहरतारा फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान दो बीम गिरने से जहां पचासों लोग गम्भीर रूप से घायल हुए थे और दर्जनों की संख्या में लोगो की मौत हो चुकी है। इसी क्रम में सेतु निगम की घोर लापरवाही फिर से सामने आई है, जिसमे आज शुक्रवार की दोपहर में फिर से उसी फ्लाई ओवर का शटरिंग गिरने से उसके चपेट में आये एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा उसका पैर कट गया वही इसी घटना की चपेट में आये एक व्यक्ति गम्भीर घायल हुआ है ऐसा सूत्र बताते है कि घायल दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगो के द्वारा इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    बताते चले कि घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सीओ चेतगंज मुश्ताक अहमद के साथ ही फोर्स व सेतु निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक दूसरे विभाग की कमियां बताते हुए आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। वहीं पिछली घटना में जहां जांच के बाद पुलिस ने लगभग आधा दर्जन सेतु निगम के अधिकारियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया था। अब इस बार किस पर कार्रवाई होगी ये तो जिला प्रशासन ही जाने। लगता है कि बन रहा यह फ्लाईओवर का निर्माण केवल जनहानि व सरकारी रुपयो को पानी मे बहाने आदि के लिये ही किया जा रहा है। आखिर कौन होगा इसका जिम्मेदार और किस पर होगी कार्रवाई यह तो भविष्य के गर्भ में है, अखिर कार कब इस तरह से राहगीरो कि जाती रही गी जिन्दगी कौन है जिम्मेदार ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट