मतदान 21 अक्टूबर को पालघर में सार्वजनिक अवकाश - जिला निर्वाचन अधिकारी डाँ. शिंदे

पालघर ।। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जारी अधिसूचना के बावत मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन अधिकाधिक मतदान हेतु 21 अक्टूबर को पालघर जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे की ओर से की गयी है।

निर्वाचन अधिकारी डाँ. शिंदे के अनुसार जिले के सभी विधानसभाओं में मतदान के दिन अक्सर मतदाताओं में कामगार,कर्मचारी,अधिकारी अत्यावश्यक सेवा हेतु अपने क्षेत्र से बाहर रहते है।ऐसे में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश होने से उन्हें पेमेंट के साथ जरुरी मतदान करने का मौका मिलेगा। यह अवकाश उद्योग, उर्जा, कारखाना,दुकान, कामगार विभाग,होटल,व्यापारिक प्रतिष्ठान, शाँपिंग सेंटर, सूचना प्रौद्योगिकी ईकाइयों, रिटेलर्स के यहां भी आवश्यकतानुसार देय होगी। जरूरी होने पर कम से कम दो से तीन घंटे का विराम देना बहुत जरूरी होगा। यदि मतदान को लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मतदाताओं से आती है तो दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे ने आम मतदाताओं से ज्यादा संख्या म़ें मताधिकार का प्रयोग मतदान के रुप में करने का आह्वान किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट