
विधानसभा चुनाव में राजकारण की दिवाली तथा बरसात होने के कारण बलीराजा का दिवाला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 25, 2019
- 378 views
भिवंडी ।। ऐन दिवाली के समय विधानसभा चुनाव बड़े जोर शोर के साथ संपन्न हुआ ।इस चुनाव में राजकारण की दिवाली तथा पुनः होने वाली बरसात के कारण बलीराजा का दिवाला निकल गया है ।इस वर्ष पूूर्व आठ दिनों से पुन: होने वाली बरसात शुरू है जो थमने का नाम नहीं ले रही है।प्रतिदिन सायंकाल गडगडाहट के साथ बरसात होने से खेत में तैयार भात का बडा नुकसान हुआ है।सैकड़ों हेक्टर भात खेत में पानी भरने के कारण किसान आर्थिक रूप से दुखी हैं। भिवंडी में विधानसभा चुनाव में विजयी होने वाले उम्मीदवारों के स्वागत के लिए पटाखे फोड़े जा रहे थे और गुरुवार सायंकाल गडगडाहट के साथ बरसात होने से किसान चिंताग्रस्त हो गए हैं। उक्त प्रकार से होने वाली बरसात के कारण किसानो का बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान हो गया है इसलिए किसानो की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के लिए तत्काल प्रभाव से नुकसान का पंचनामा कराया जाए इस प्रकार की मांग भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघेे ने प्रशासन से की है ।
रिपोर्टर