
जातिगत समीकरण के कारण हारे अन्ना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 25, 2019
- 467 views
अल्पसंख्यक मतदाताओं ने पूर्व आर एस एस पदाधिकारी को नकारा ?
भिवंडी ।। भिवंडी पूर्व १३७ विधानसभा चुनाव में जीत के प्रबल दावेदार शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार व वर्तमान विधायक रुपेश म्हात्रे को माना जाता था.वही पर भाजपा पार्टी व शहर जिला अध्यक्ष पद छोड़ कर कांग्रेस के दामन थामकर चुनावी मैदान में उतरे संतोष शेट्टी शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे के प्रबल प्रतिद्वंद्वी माने जाते थें.समाजवादी पार्टी अपने वजूद को बचाने के लिए भिवंडी में संघर्ष कर रही थी. पूरी तरह से समाप्त समाजवादी पार्टी ने मुंबई महानगर पालिका भायखला वार्ड के नगरसेवक राईस शेख को चुनाव के दस दिन पूर्व मैदान में उतारा. चुनावी जानकरों का मानना था कि भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट पर शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे व भाजपा पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए संतोष शेट्टी के बीच मुकाबला हैं वही पर समाजवादी पार्टी तीसरा नंबर पर रहने की कायस जानकरों ने लगाया था. किन्तु जातिगत समीकरण के कारण मुस्लिम मतदाताओं ने राईस शेख को मतदान कर विजय का ताज पहनाया ।
रिपोर्टर