पिता की आँखो के सामने दलदल मे फंसे आठ साल के मासूम की घुट-घुटकर मौत

सेवापुरी ।। वाराणसी मे कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज मे वरुणा नदी किनारे डंगरहवा घाट के पास आठ वर्षीय मासूम खेलते खेलते दलदल मे फंस गया । लोगो ने अपनी तरफ से निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली तो फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ को बुलाया गया । दोनो ने दलदल देख हाथ खड़े कर दिए । जेसीबी मंगाकर दलदल को खुदवाकर बच्चे को निकाला गया । तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।आक्रोशित लोगो ने पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर पांडेयपुर हुकुलगंज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया किसी तरह पुलिस ने समझाकर शांत कराया । हुकुलगंज निवासी मेडिकल स्टोर कर्मचारी रविन्द्र कुमार का आठ वर्षीय बेटा गर्ग दोपहर तीन बजे खेलते हुए डंगरहवा घाट पर चला गया । उसे घाट की तरफ जाते देखा तो पिता व चाचा ने आवाज लगाई । और दौड़ते हुए रोकने की कोशिश की ।इसी बीच बच्चा भागा ।और दलदल मे चला गया । मासूम को धंसता देख पिता ने निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नही हुए तो शोर मचाया । शोर सुनकर काफी लोग जुट गये । और पुलिस को सूचना देने के साथ ही बांस के सहारे उसे निकालने की कोशिश शुरू की । मासूम को जितना ज्यादा निकालने की कोशिश हुई वह उतना ही ज्यादा धंसता चला गया । जबतक पुलिस फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ मौके पर पहुची बच्चा दलदल मे समा चुका था ।दलदल मे उतरने से फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ ने हाथ खड़े कर दिया । जेसीबी मंगाई गई और खुदाई करते हुए कीचड़ निकालना शुरू कराया गया । करीब 15 मिनट बाद बच्चा निकला लेकिन तबतक सब कुछ खत्म हो चुका था । परिवार वाले अंतिम उम्मीद मे उसे लेकर जिला अस्पताल भागे जहां डाक्टरो ने भी मृत घोषित कर दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट