चौबीस घंटे के अंदर दूसरे सराफ से लूट, बचाने आये युवक की गोली मारकर हत्या, लोगो का फुटा गुस्सा

सेवापुरी ।। वाराणसी मे चौबीस घंटे के भीतर ही बदमाशो ने दुसरे सराफ को लूट लिया सराफा व्यवसायी को लूटने से बचाने की कोशिश करने वाले युवक को बदमाशो ने गोली मार दी और फरार हो गए । घायल युवक को गंभीर हालत मे निजी अस्पताल मे लाया गया जहा उसकी मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगो ने पथराव शुरू कर दिया । पत्थरबाजी मे वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी घायल हो गए । अचानक हुए हमले मे कई पुलिस वाले व पत्रकार भी घायल हो गए । गुरुवार की शाम भी मिर्जामुराद मे सराफा व्यवसायी को गोली मारकर बदमाशो ने आभूषण से बैग लूट लिया था । सातवां निवासी 32 वर्ष रविन्द्र सेठ की दामोदर पुर  (छाहीं) नहर के पास आभूषण की दुकान है ।शाम साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे । इसी दौरान सारनाथ थाना क्षेत्र के भसौड़ी गांव के समीप बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशो सराफा व्यवसायी को घेर लिया ।इससे पहले कि सराफ कुछ समझता बदमाशो ने बांका से हमला कर उसका बैग लूटने की कोशिश की गर्दन पर वार के बाद भी सराफा बदमाशो से भीड़ गया ।सराफ की चीख सुनकर भैसोड़ी निवासी 19 वर्षीय कमलेश यादव बचाने के लिए दौड़ा और बदमाशो से भीड़ गया उसने एक बदमाश को पटक भी दिया । खुद घिरता देख एक बदमाश ने कमलेश के सीने मे गोली मार दी । और सराफ का बैग लेकर फरार हो गया ।कमलेश को तत्काल मवैया स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहा उसकी मौत हो गई ।बताया जाता है कि सराफ के बैग मे 10 किलो चांदी,व 300 ग्राम सोने के आभूषण और 25000 रूपया नकद था ।घटना की खबर मिलते ही मौके पर एसपी सिटी ,सीओ कैंट, जैतपुरा, और कैंट थानो की पुलिस भी पहुच गयी हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये ।मौके पर पहुचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने लोगो को समझाने के लिए कमलेश के चचेरे भाई से बातचीत कर ही रहे थे की किसी ने उन पर पत्थर फेक दिया ।एसएसपी को पत्थर लगते ही पुलिस ने लाठीचार्ज चार्ज कर दिया । लोगो ने भी पुलिस को दौड़ाते हुए पथराव शुरू कर दिया ।अचानक हुए हमले मे कई पुलिस वाले व पत्रकार भी घायल हो गए । स्थानीय लोगो ने नई बजार से लेकर रिंग रोड पुलिया के नीचे तक पुलिस पर पथराव किया । कुछ देर मे ही मोर्चा लेने के लिए भारी संख्या मे पुलिस बल पहुचा तनाव को देखते हुए एडीजी बृजभूषण आईजी विजयवीणा भी पहुच गये और हालात का जायजा लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट