मार्ग पर शव रखकर किया चक्का जाम

सेवापुरी ।। वाराणसी ट्रामा सेन्टर मे गुरूवार की सुबह उपचार के दौरान स्कूली बस के धक्के से घायल लक्ष्मणगण निवासी 17 वर्षीय ऋषि मुनि की मौत हो गई । इसकी जानकारी होते ही परिजनो मे हड़कप मच गया ।आक्रोशित परिजन शव को सैदपुर चहनियां मार्ग पर रखकर आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग करते चक्का जाम कर दिया । प्रभारी निरीक्षक अतुल नरायण सिंह ने ग्रामीणो व परिजनो को किसी तरह समझा बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया करीब तीन घंटे तक तक चले चक्के जाम से वाहनो की लंबी कतार लग गई ।तारगांव अजगरा निवासी 17 वर्षीय भोला यादव व 26 वर्षीय चंद्रशेखर प्रजापति बुधवार की शाम घर से बाईक लेकर आलू का बीज लेने चहनियां जा रहे थे रास्ते मे लक्ष्मणगढ़ गाव मे पास हिनौता मोड़ पर एक निजी स्कूल की बस से धक्का लग गया ।जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए । ग्रामीणो की सहयोग से परिजन दोनो को वाराणसी ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराए । जहा गुरूवार की सुबह ऋषि मुनि की मौत हो गई ।जब कि चंद्रशेखर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । वही परिजन शव को सेदपुर चहनिया मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया ।जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया ।देखते ही देखते वाहनो की लंबी कतार लग गई । प्रभारी निरीक्षक ने अतुल नरायण सिंह बताया कि क्षेत्रीय लोगो की पहल पर स्कूल बस के मालिक व मृतक के परिवार वालो ने आपसी समझौता कर लिया है परिजन शव को दाह-संस्कार कर दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट